Hyderabad – Shanti Sarovar

मुंबई स्थित जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट के स्टाफ व फैमीली मेंबर्स के लिए जीवन को संवारने की कला विषय पर रिट्रीट का आयोजन किया गया, रिट्रीट के दौरान स्ट्रेस मैनेंजमैंट, हॉरमोनाईजिंग रिलेशन्स, मेडिटेशन व सकारात्मक चिंतन विषय पर वर्कशॉप्स का आयोजन किया गया।जिसमें शांतिसरोवर की निदेशिका बीके कुलदीप, समेत वरिष्ठ फैकल्टी मैंबर्स ने सभी का मार्गदर्शन किया।

रिट्रीट के दौरान कल्चर प्रोग्राम्स का भी आयोजन किया गया, जिसमें नन्हें बच्चों ने कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

संस्थान के शिविंग, एविऐशन एंड टूरीज़्म प्रभाग द्वारा जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट के स्टाफ व फैमीली मेंबर्स के लिए प्रति वर्ष इस तरह की स्पेशल रिट्रीट का आयोजन किया जाता है।

GWS Peace News

Learn More →