भारत को विश्व गुरू बनाने की राह पर ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान का शिक्षा प्रभाग एक और कदम आगे बढ़ गया है।जी हां हम बात कर रहें हैं संस्थान के शिक्षा प्रभाग द्वारा चलायें जा रहे मूल्य निष्ठ शिक्षा में डिपलोमा व सर्टीफिकेट कोर्सेज की, जिसे अब तमिलनाडु के तंजावुर स्थित तमिल यूनिवर्सिटी ने भी अपने पाठ्यक्रम में शामिल कर लिया है।तमिल यूनिवर्सिटी में कुलपति जी. भास्करन, रजिस्ट्रार मुथुकुमार, नोडल ऑफिसर बी.के. पदमनाभन, ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के शिक्षा प्रभाग के उपाध्यक्ष बीके मृत्युंजय, दूरस्थ शिक्षा के निदेशक बीके पंडियामणी, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी गनसौंदरी की उपस्थिति में एम.ओ.यू हुआ।
एम.ओ.यू के पश्चात जी. भास्करन व मुथुकुमार को बीके मृत्युंजय व बीके पंडियामंणी का सम्मानित किया व ईश्वरीय सौगात भी भेंट की ।