कर्नाटक के हुलसूर में गर्ल्स ग्रेड डिग्री कालेज की छात्राओं के लिये एन.एस.एस. कैम्प का आयोजन, ब्रहमाकुमारीज़ को मुख्य अतिथी के रूप में किया आमंत्रित, मुम्बई से आये मोटिवेशनल ट्रेनर प्रोफेसर ई.वी. गिरीश ने हेल्थ, वेल्थ और हैप्पिनेस विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि जीवन में कैसी भी परिस्थिति सामने आये हमें खुशी व शांति को कभी नहीं छोड़ना चाहिये।