कर्नाटक के गुलबर्गा में न्यू डायमेनशन टू क्रिएट हार्मोनियस सोसाइटी विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया संस्थान के समाज सेवा प्रभाग द्वारा आयोजित इस सम्मेलन का शुभारंभ गुलबर्गा विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर प्रोफेसर एस.आर. निरंजन, पूर्व इलेक्शन कमिश्नर लक्सन पटेल, प्रभाग के उपाध्यक्ष बीके अमीरचंद, राष्ट्रीय संयोजक बीके प्रेम, गुलबर्गा सबजोन प्रभारी बीके विजया समेत प्रभाग के वरिष्ठ पदाधिकारीयों ने दीप जलाकर किया।
जब हम हारमोनियस समाज की बात करते हैं तो इसका मतलब हैं कि अभी समाज में डिसहारमनी है, जिसका एकमात्र कारण ईगो हैं और इसकी उत्पत्ति स्वयं के वास्तविक स्वरूप के प्रति गलत धारणा से होती है और अध्यात्म व्यक्ति की इसी गलत धारणा को दूर कर स्वयं के उसके वास्तविक परिचय से रूबरू कराता है।
ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान समाज में हारमनी लाने के लिए अध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग मेडिटेशन का प्रचार प्रसार पूरे विश्व कर रहा है। अंत में अतिथियों को बीके बहनों ने शॉल ओढ़ाकर व ईश्वरीय सौगात भेंटकर सम्मानित किया।