हिमाचल प्रदेश के शिमला में राज्यपाल आचार्य देव व्रत से माउंट आबू से आए राजयोगी बीके प्रकाश और अन्य सदस्यों ने मुलाकात की और सुन्नी में नए सेवाकेंद्र के उद्घाटन अवसर पर आने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान राज्यपाल आचार्य देव व्रत को संस्थान की गतिविधियों के बारे में भी संक्षिप्त में बताया गया कि किस तरह से समय प्रति समय मुख्यालय सहित सभी सेवाकेंद्रों के द्वारा समाजसेवी कार्य होते ही रहते हैं। जिसकी उन्होंने प्रशंसा भी की।
आपको बता दें कि सुन्नी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शकुंतला और वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके रेवदास ने पहले ही राज्यपाल आचार्य देव व्रत से मुलाकात कर उन्हें नए सेवाकेंद्र के उद्घाटन पर आने के लिए आमंत्रित किया था जिस उपलक्ष्य में आयोजित पूरे कार्यक्रम के रूपरेखा के बारे में जानकारी देने के लिए बीके प्रकाश वहां पर पहुंचे थे, साथ ही उन्हें माउंट आबू आने का निमंत्रण भी दिया।