इसी क्रम में अमृत सरोवर रिट्रीट सेंटर में वार्षिक मीटिंग का भी आयोजन किया गया। जिसमें सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस ट्रेनिंग सविता हुगर ने माउंट आबू के दोरान हुए अनुभवों को सभी के साथ साझा किसा और पीस ऑफ माइंड चैनल को मन को शांति देने वाला टीवी चैनल बताते हुए सभी उपस्थित लोगों से उसे देखने का अनुरोध किया।
इसके साथ ही गांधीनगर गुजरात के पूर्व एडिशनल डेवलपमेंट कमिश्नर एल सी पटेल ने भी अपने जीवन परिवर्तन का अनुभव सुनाया व माउंट आबू की सराहना की वहीं रोटरी क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर और डॉ. एस पी सिंगला ने पंजाब में हो रही ईश्वरीय सेवाओं का अनुभव सुनाया।
अंत में प्रभाग के उपाध्यक्ष बीके अमीरचंद तथा राष्ट्रीय संयोजक बीके प्रेम ने सेवाओं का विस्तार करने व समाज को व्यसनमुक्त बनाने पर अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान महराष्ट्र की जोनल कॉर्डिनेटर बीके वंदना, बीके आशा समेत कई अन्य सदस्य भी मौजूद थे।