चेन्नई में ब्रह्माकुमारीज़ के अद्यार सेवाकेन्द्र के नए उपसेवाकेन्द्र.. त्रिमूर्ति भवन का उद्घाटन तिरुवनमियूर में किया गया, जिसका उद्घाटन तमिलनाडु ज़ोन की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके कलावती ने ज़ोन सर्विस कॉर्डिनेटर बीके बीना, अद्ययार सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके मुथुमनी, अशोक नगर सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके देवी समेत अन्य वरिष्ठ बीके बहनों की उपस्थिति में रिबन काटकर किया।
इस दौरान शिवध्वाजारोहण, दीप प्रज्वलन समेत अन्य कई गतिविधियां भी शुभारम्भ के मौके पर की गई, जहां बड़ी संख्या में सेवाकेन्द्र से जड़ी माताओं समेत अन्य सदस्यों की भी विशेष उपस्थिति से भवन रौशन हो रहा था.. वहीं भवन में बने मेडिटेशन कक्ष का भी शुभारम्भ वरिष्ठ बीके बहनों के कर कमलों द्वारा हुआ।