कर्नाटक में बीदर के स्थानीय सेवाकेंद्र पर ‘मूल्य और आध्यात्म शिक्षा द्वारा सशक्त भारत का नव निर्माण’ अभियान का शुभारंभ कर्नाटक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बसवराज बिरादर, डिस्ट्रिक्ट डिसेबल्ड एंड वेलफेयर ऑफिसर, बीके मंगला, बीके बीके सुमन, बीके विजया की उपस्थिति में हुआ……….इस अभियान के अंतगर्त लोगो को 1 महिने तक अध्यात्मिक ज्ञान और मूल्यों द्वारा जीवन को सुंदर बनाने की जाग्रति फैलाई जायेगी।