पुणे के भोसरी सेवाकेंद्र और रेडियो मधुबन 90.4 एफ.एम द्वारा तरंग डिजिटल सिंगिंग कम्पटीशन के तहत रेडियो वॉयस ऑफ पिम्परी चिंचवड का भव्य आयोजन किया गया जिसमें 300 से अधिक बच्चों ने उमंग उत्साह से पार्टीशिपेट किया जिसमें बतौर चीफ गेस्ट सिंगर, राइटर, कम्पोज़र और प्रोड्यूसर अबू मलिक तो जज के रूप में गीतकार व संगीतकार ओम् व्यास, हरे रामा हरे कृष्णा के कल्चरल चेयरपर्सन व गीतकार महेश शर्मा, राईटर और वोकलिस्ट अंजलि मालकर उपस्थि रहें।
प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया जिसके आधार पर सीनियर ग्रुप से प्रतिभा कॉलेज की विद्यार्थी संजना सालूके ने, तो जूनियर ग्रुप से एश्वर्या ने ट्राफी जीती जिन्हें अतिथ्यिं द्वारा ट्राफी प्रदान की गयी।
इस दौरान बोसरी के एस.पी.जी इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक नितिन लोनारी, माउंट आबू से रेडियो मधुबन के प्रमुख बीके यशवंत, बोसरी सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके करूणा, कोलापुर सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके सुनन्दा और बीके शोभा मुख्य रूप से मौजूद थे बीके करूणा ने इस दौरान अपने विचार व्यक्त किये तो अतिथियों ने अपने प्रदर्शन से सभी का मनोरंजन किया।