अब ले चलते हैं आपको तमिलनाडू के अरूप्पाकोटाई में जहॉ ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अस्सी बर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शांति एवं खुशी के लिये परमात्म ज्ञान विषय पर कार्यक्रम का हुआ जिसका शुभारंभ विधायक के.के.एस.एस.आर रामाचंदन्र, केजी हास्पिटल के अध्यक्ष डॉ. जी. भक्तवत्सलम, श्रीरामालिंगा मिल्स के डायरेक्टर डॉ. टी.आर. दिनाकरण, माउंट आबू से आये वेल्यू एजुकेशन के डायरेक्टर बीके पांडयामनी, मधुरई सबज़ोन की प्रभारी बीके मीनाक्षी, सर्विस कोआर्डिनेटर बीके उमा ने दीप जलाकर किया।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के वरिष्ठ सदस्यों ने जीवन में राजयोग मेडिटेशन द्वारा होने वाले परिवर्तन और कर्मो के प्रभाव पर प्रकाश डाला साथ ही अतिथियों ने कहा कि राजयोग के नियमित अभ्यास से व्यक्ति के अंदर के गुणों का विकास होने लगता है।