ब्रह्माकुमारीज़ संस्था के शांतिवन प्रबंधक बीके भूपाल को कला संस्कृति संस्थान जयपुर ने इस अवार्ड का सम्मान दिया है। बीके भूपाल पिछले 50 वर्षों से संस्था में समर्पित रुप से सेवाएं दे रहे हैं तथा पर्यावरण और आदिवासी इलाकों के लिए उन्होंने काफी काम किया है.. समाज में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए जयपुर में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री बी.डी कल्ला ने राजस्थान गौरव अवार्ड से नवाज़ा।
आपको बता दें किन्हीं कारणों से बीके भूपाल के जयपुर ना पहुंचने पर राजापार्क सबज़ोन प्रभारी बीके पूनम ने उनका यह अवार्ड प्राप्त किया। जिसके बाद शांतिवन में बीके भूपाल ने संस्था प्रमुख राजयोगिनी दादी जानकी को यह अवार्ड समर्पित किया।