माउण्ट आबू में ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के सोशल एक्टिविटी ग्रुप द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें यू.आई.टी के चेयरमैन सुरेश कोठारी, सोशल एक्टिविटी ग्रुप के अध्यक्ष बीके भरत, सदस्य बीके भानू, बीके सचिन एवं बीके जय प्रकाश समेत एकलव्य रेज़िडेंशिअल विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने पौधारोपण कर प्रकृति को हरा-भरा बनाए रखने का आह्वान किया।