ब्रह्माकुमारीज़ संस्था के सोशल एक्टिविटी ग्रुप की ओर से लगातार प्लांटेशन का कार्य चल रहा है। इसी कड़ी में संस्थान के तपोवन में आम के विभिन्न जातियों के तीन सौ पौधे लगाए गए। मुख्यालय में देशभर से आए वरिष्ठ सदस्यों ने इस मौके पर आम के पौधे लगाए तथा उसे पेड़ बनाने का भी संकल्प लिया। कार्यक्रम में पौधे लगाने पहुंचे ब्रह्माकुमारीज़ संस्था के महासचिव बीके निर्वैर ने कहा कि जितने पौधे लगेंगे उतना ही हमारी सांसे आज़ाद होंगी। इस अवसर पर संस्था की कोषाधिकारी राजयोगिनी दादी ईशू ने कहा कि सूखे ओर अकाल से बचने के लिए हर एक को पेड़ लगाने का प्रयास करना चाहिए। इस दौरान लोगों ने पौधों की रक्षा करने का संकल्प लिया, इसके साथ ही लोगों से आव्हान किया कि अपने-अपने स्थान पर जाकर भी पौधे लगाए तथा पर्यावरण की रक्षा करें। कार्यक्रम में सोशल एक्टिविटी ग्रुप के अध्यक्ष बीके भरत समेत कई लोगों ने पौधे लगाए। मौके पर बीके रामसुख मिश्रा, बीके मोहन, बीके भानू, बीके सचिन, बीके अमरदीप समेत संस्था अन्य कई वरिष्ठ सदस्यों की भी उपस्थिति थी।