ब्रह्माकुमारीज़ के शिक्षा प्रभाग द्वारा नौनिहालों के लिए चल रहे डिवाइन सैपलिंग्स इ समर कैंप के पहले ग्रुप अर्थात एंजल ग्रुप में 9 से 11 साल के बच्चों ने हिस्सा लिया जिसमें इनॉग्रेशन के बाद अगले दिन डे ऑफ हैप्पीनेस रखा गया जिसके अन्तर्गत एंजल ऑफ हैप्पीनेस हैप्टीट्यूड विषय पर मोटिवेशनल स्पीकर बीके रीतू ने प्रकाश डाला तथा बच्चों के निडर बनाने के लिए मोटिवेशन स्पीकर बीके ई वी गिरीश ने बीइंग फियरलेस विषय पर अपने विचार रखे।
इसके अलावा मेमोरी और मोटिवेशनल ट्रेनर बीके शक्तिराज ने डिकोडिंग मेमोरी के बारे में बच्चों को अवगत कराया तथा डॉ. सुजाता ने योग के बारे में बच्चों को जानकारी दी।
इस सभी इंटरैक्टिव सेशन के साथ मेडिटेशन सेशंस, क्रिएटिव वर्कशॉप्स और कई प्रकार की प्रतियोगिता भी कराई गई जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया वहीं वेस्ट को बेस्ट बनाने की कुछ विधियां बताते हुए यह कला बच्चों में भी लाने का प्रयास किया गया