ब्रह्माकुमारीज़ के शांतिवन में शिक्षा प्रभाग द्वारा 9 से 15 साल के नौनिहालों के लिए डिवाइन सैपलिंग्स इ समर कैंप का आयोजन 15 दिनों के लिए विशेष रूप से किया गया जिसके पहले ग्रुप अर्थात एंजल ग्रुप में 9 से 11 साल के बच्चों ने हिस्सा लिया और दूसरे ग्रुप अर्थात डायमंड ग्रुप में 12 से 15 साल के बच्चे आगे शामिल होंगे इस शिक्षाप्रद और मनोरंजक समर कैंप में देश भर से कई बच्चों ने उमंग- उत्साह से सहभागिता की और इसका लाभ लिया।
पहले ग्रुप के उद्घाटन सत्र में कई खास बातें देखने को मिली एक तरफ बच्चों के बीच सुपरहीरो शक्तिमान कैरेक्टर और महाभारत सीरियल में भीष्म पितामह के किरदार से प्रसिद्ध हुए टीवी और फिल्म एक्टर मुकेश खन्ना ने वीडियो के ज़रिए ब्रह्माकुमारीज़ के इस आयोजन की सराहना की और बच्चों को वर्तमान परिस्थिति के बीच अपने व्यक्तित्व को निखारने की बात कही और दूसरी तरफ डोरेमोन, सुपर भीम, लिटिल सिंघम में अपनी आवाज़ का जादू बिखरने वाली द मोटर माउथ नाम से भी जाने जानी वाली वॉइस आर्टिस्ट सोनल कौशल ने अपनी प्रतिभा से बच्चों का मनोरंजन किया और कम उम्र से ही जीवन में कुछ सीखने का लक्ष्य रखने की प्रेरणा दी।
एंजल ग्रुप के उद्घाटन सत्र में अपनी शुभकामनाएं देने शिक्षा प्रभाग के अध्यक्ष बीके मृत्युंजय, उपाध्यक्षा बीके शीलू और मुख्यालय संयोजिका बीके शिविका मुख्य रूप से मौजूद रहीं और बच्चों से पूरे कैंप द्वारा लाभ लेने का आहवान किया।