बुलेटिन की बड़ी और अच्छी खबर ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के शांतिवन से है दरअसल 22 सितंबर को हुए कोरोना विस्फोट के कारण शांतिवन में कर्फ्यू लगाया गया था लेकिन सही इलाज के चलते शांतिवन लगभग कोरोना मुक्त हो गया है जिसे देखते हुए प्रशासन के आदेश पर कर्फ्यू हटा लिया गया और अब शांतिवन में स्थिति सामान्य हो गई है।
जानकारी के मुताबिक 16 सितंबर को पहला केस आया था और 20 तथा 21 सितंबर को कोरोना विस्फोट हुआ था, जिसके बाद उपखण्ड अधिकारी गौरव सैनी, मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजेश कुमार, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी गौतम मुरारका के निर्देशन में बड़ी संख्या में कोविड जांच अभियान चलाया गया जिसमें 217 कोरोना पॉजिटिव केस आया इसके बाद सभी कोरोना प्रभावितों का ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के किवरली स्थित मानसरोवर आईसोलेशन सेंटर में इलाज किया गया जिनकी रिकवरी रेट काफी अच्छी रही चिकित्सकों के अनुसार आध्यात्मिक ज्ञान, मेडिटेशन, प्राणायाम, राजयोग ध्यान और सात्विक भोजन के कारण इन सभी की रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक थी जिससे रिकवर होने में मदद मिली, वहीं संस्थान के प्रबंधन ने भी शांतिवन परिसर में सेनेटाइज़ेशन के अलावा सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के लिए लोगों को प्रेरित किया जिससे अब कोरोना पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।