ब्रह्माकुमारीज़ के सोशल एक्टिविटी ग्रुप के द्वारा वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया इसके तहत किवरली स्थित ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के मानसरोवर परिसर में वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर सोशल एक्टिविटी ग्रुप के अध्यक्ष बीके भरत, बीके रामसुख मिश्रा, बीके भानू, बीके मोहन, बीके नितिन समेत अनेक सदस्यों ने पीपल, जामुन, नीम आदि के बड़े-बड़े पौधे लगाए व उनकी संभाल करने का संकल्प लिया।