ब्रह्माकुमारीज़ की सहयोगी संस्था ‘रेडियो मधुबन कम्यूनिटि सोसाइटी’ और इसके समुदायिक रेडियो केंद्र ‘रेडियो मधुबन’ द्वारा आबूरोड स्थित दोयेतरा गांव में जरूरतमंद लोगों के लिए सर्दी के कपडों के वितरण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें विशेष रूप से गांव की सरपंच मोदिनी देवी, रेडियो मधुबन स्टेशन प्रबंधक बीके यशवंत, आर.जे बीके रमेश, आर.जे पवित्र, सहयोगी लतिका पाटिल, सरकारी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य नारायण लाल पटेल की मौजूदकी में स्वेटर, शॉल और कम्बल वितरित किये गये कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य नारायण लाल पटेल ने ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपके कार्यो के माध्यम में से कई ग्रामिण वासियों ने व्यसनों को त्याग किया है और इस कपडे़ वितरण के कार्यक्रम से ग्रामिणों को सर्दी से राहत मिलेगी। आपको बता दें समुदायिक रेडियो केंद्र ‘रेडियो मधुबन’ द्वारा पूरे सिरोही ज़िले में अनेका अनेक कार्यक्रमों का नियमित रूप से आयोजन होता रहता है।