गीत संगीत मनोरंजन के ऐसे साधन हैं जो हमें आनंद की अनुभूति तो कराते ही हैं साथ ही टेंशन, डिप्रेशन एवं ब्लड प्रेशर जैसी मानसिक बीमारियों को भी खत्म करने में सहायक होते हैं गीत संगीत की इन्हीं विशेषताओं को देखते हुए ब्रहमाकुमारीज इस प्रकार के आयोजन को बढ़ावा दे रही है और ऐसे कार्यक्रम भारत के कई स्थानों पर हो चुके हैं इसी क्रम में ब्रह्माकुमारीज़ के रेडियो मधुबन 90.4 एफ.एम. द्वारा आबूरोड के सेंट जोन्स स्कूल में तरंग डिजीटल सिंगिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रेडियो मधुबन से आरजे बीके रमेश मुख्य रूप से मौजूद रहे…
इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने शिक्षाप्रद गीत गाकर माहौल को खुशनुमा बनाया, वहीं प्रतियोगिता में दिव्या प्रथम, दिव्यराज द्वितीय एवं खुशहाली तृतीय स्थान पर रहे… इस मौके पर प्रिंसिपल उमा माहेश्वरी और रिटायर्ड एयरफोर्स ऑफिसर रमेश बंसल भी उपस्थित रहे…