ब्रह्माकुमारीज़ के एकमात्र रेडियो चैनल रेडियो मधुबन 90.4 एफएम की है जिसमें आरजे रमेश ने डॉ. प्रेम भंडारी और डॉ. पामिल से ऑनलाइन शो के ज़रिए इंटरव्यू लिया जहां दोनों ने शास्त्रीय संगीत और भजन गाकर दर्शकों में उमंग उत्साह व खुशी का संचार किया। इसके साथ ही डॉ. प्रेम भंडारी और डॉ. पामिल ने संगीत के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने की इच्छा रखने वाले युवाओं को किन बातों का ध्यान रखने की ज़रूरत है इसकी भी जानकारी दी।
आपको बता दें कि डॉ. प्रेम भंडारी एक ऐसे गायक, म्यूज़िक कंपोजर और शायर हैं जिनको राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के साथ साथ राजस्थान उर्दु अकादमी ने भी अपने सम्मान से नवाज़ा है हाल ही में पद्मविभूषण पंडित विश्व मोहन भट्ट ने इन्हें संगीत और नाटकों में विशेष योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड भी प्रदान किया था।