चूज़ चेंज एण्ड बिकम एक ऐसी रिट्रीट है जो कामकाजी युवाओं के लिए पिछले कई वर्षों से गुरुग्राम के ओम् शान्ति रिट्रीट सेन्टर में आयोजित होती आ रही है। इस वर्ष रिट्रीट में दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनके लिए मेडिटेशन सत्र समेत कई रचनात्मक गतिविधियां और समूह चर्चाएं आयोजित की गई थी। इस रिट्रीट के विषय चूज़िंग टू बी लाइट पर चर्चा करते हुए ओआरसी की निदेशिका बीके आशा ने लाइट का सही अर्थ स्पष्ट किया।
त्रिदिवसीय इस रिट्रीट के दौरान प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए मुम्बई से आई वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके दीपा तथा दिल्ली से आई बीके अनुसूईया ने भी परिस्थितियों में हल्के रहने के लिए मार्गदर्शित किया।
तीन दिनों तक चली इस रिट्रीट में युवाओं ने परिसर के शांत वातावरण का अनुभव करने के साथ- साथ स्वयं में भी सकारत्मक परिवर्तन को महसूस किया और समापन में सभी के साथ साझा भी किया।