उत्तरप्रदेश में देवबंद के उपकारागार में तनाव मुक्त सकारात्मक जीवन शैली विषय पर कार्यशाला हुई I जिसमें माउंट आबू से आये वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बी.के. भगवान ने कर्मों की गुह्य गती बताते हुये कहा कि कोई भी व्यक्ति जन्म से ही अपराधी नहीं होता है गलत संगत व खान पान उसे अपराधी बना देते हैं, वहीं इस कार्यशाला का लाभ जेल अधीक्षक रामशिरोमणी यादव एवं कैदियों ने लिया।