भारत के उप राष्ट्रपति एम. वैंकय्या नायडू से भुवनेश्वर के राजभवन में सबज़ोन प्रभारी बी.के. लीना समेत बी.के. सदस्यों ने मुलाकात की I उन्हें संस्थान की गतिविधियों से अवगत कराया और ईश्वरीय सौगात भेंट करते हुए मुख्यालय माउंट आबू आने के लिए आमंत्रित किया।
करीब आघा घंटे तक हुई मुलाकात में राजयोग ध्यान पर भी काफी गहराई से चर्चा की। जिसमें बी.के. लीना राजयोग से जीवन में आने वाले सकारात्मक बदलाव के बारे में भी गहरायी से अवगत कराया। उपराष्ट्पति बनने के बाद संस्थान की ओर से यह पहली औपचारिक मुलाकात थी। इससे पूर्व उन्हें बधाई दी गयी थी।