यूपी में अलीगढ़ की सत्यधाम गीता पाठशाला पर राजयोग की गहन अनुभूति करने के लिए आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें माउण्ट आबू से आए बीके रमेश मुख्य वक्ता थे और मेयर मोहम्मद फुरकान मुख्य अतिथि इस अवसर पर मोहम्मद फुरकान ने कहा कि हमारे कुरान ए पाक में साफ लिखा है कि सबसे मोहब्बत कारो और सबकी मदद करो और ब्रह्माकुमारी बहनें जब भी मिलती हैं तो बहुत अपनापन लगता है उनकी इसी बात पर बीके रमेश ने उन्हें माउंट आबू आने का निमंत्रण दिया वहीं बीके कमलेश ने कहा कि खुश रहने के लिए मेडिटेशन बहुत जरूरी है और यहां वह निशुल्क सिखाया जाता है।