उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के केंद्रीय जेल नैनी में महिला कैदियों के लिए सात दिवसीय राजयोग राजयोग शिविर का आयोजन किया गया। डिप्टी जेलर रंजू शुक्ला के सहयोग और ब्रह्माकुमारीज़ के कीडगंज सेवाकेंद्र द्वारा आयोजित इस शिविर में बीके बहनों ने महिला कैदियों को मूल्यों की धारणा से स्वपरिवर्तन करने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान जेलर रंजू शुक्ला ने शिविर की सराहना करते हुए बताया कि ब्रह्माकुमारीज़ का ज्ञान अंधेरे में प्रकाश के समान है। वहीं कैदियों ने अपने अनुभवों में बताया कि अगर यह ज्ञान हमें पहले मिल गया होता तो हमसे अपराध नहीं हुए होते।