इसी क्रम में टोहाना में तनाव मुक्ति से नशा मुक्ति विषय पर सेमिनार हुआ जिसमें मुम्बई से आये ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा चलये जा रहे व्यसनमुक्ति अभियान के निदेशक बी.के. डॉ. सचिन परब, जींद सेवाकेंद्र की प्रभारी बी.के. विजय, स्थानीय सेवाकेंद्र से बी.के. वंदना सहित मुख्य रूप से मौजूद थी।
कार्यक्रम में बी.के. डॉ. सचिन परब ने नशा के नुकसान बताये एवं इन्हें छोड़ने व एक अच्छा जीवन जीने के लिये नियमित राजयोग का अभ्यास करने की सलाह दी।