यदि हमारे जीवन में आध्यात्मिक ज्ञान की धारणा है तो सुख शांति व आनंद हमें बाहर ढूढने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि आध्यात्मिक ज्ञान हमें इसी बात से अवगत कराता है लोगो को इसी बात से जागरूक कराने के लिए उत्तर प्रदेश के गगोह में स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा आध्यात्मिक एवं व्यसन मुक्ति चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ कोतवाल सजीव कुमार, पंजाब केशरी के पत्रकार रमेश थापा, अमर उजाला के पत्रकार अफजल ने फीता काटकर किया इन चित्र-प्रदर्शनीयों द्वारा क्षेत्रीय प्रभारी बी.के. संतोष एवं अन्य बी.के. सदस्यों ने अनेक लोगों को आध्यात्मिक ज्ञान से अवगत कराया एवं नशे से होने वाले नुकसान बताये।