Stress Management Workshop

सीने में जुनून और आंखों में देशभक्ति की चमक लिए जवान इस देश की शान और करोड़ों लोगों की जान होते हैं ऐसे में उनका तनाव से मुक्त होना व सशक्त बनना बेहद ज़रूरी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के छावला में ब्रह्माकुमारीज के सुरक्षा सेवा प्रभाग द्वारा बीएसएफ के 25 बटालियन कैंप में दो दिवसीय स्ट्रेस मैनेजमेंट वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें मुंबई से आए मोटिवेशनल ट्रेनर बीके ई वी गिरीश ने सेल्फ एम्पावरमेंट, बीके दीपा ने स्ट्रेस मैनेजमेंट, पुणे की बीके सरिता ने हार्मनियस रिलेशंस और दिल्ली की बीके सारिका ने इन्हैंसिंग इनर स्ट्रेन्थ विषय पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही बीके हेमा ने राजयोग का अभ्यास कराया व माउंट आबू से आए बीके वीरेंद्र ने स्लीप मैनेजमेंट विषय पर चर्चा की।
इस पूरे कार्यक्रम में ए.सी. विशाल शर्मा, डी.सी. सुनील कुमार सिंह समेत 150 से अधिक बीएसएफ जवानों ने सहभागिता की और बड़ी रूचि के साथ पूरे सेशन अटैंड करने के साथ ही 7 दिवसीय राजयोग शिविर का कोर्स करने की इच्छा जाहिर की, अंत में बीके सदस्यों ने अधिकारियों को ईश्वरीय सौगात भेंट की।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *