वहीं सोनीपत की राजयोग शिक्षिका बीके प्रमोद और बीके सुनीता ने कई राजनीतिज्ञों, अधिकारियों समाजसेवियों को पावन राखी बांधकर दी ईश्वरीय सौगात विश्व बंधुत्व का दिया संदेश, पूर्व केंद्रीय मंत्री कविता जैन, विधायक मोहन लाल बदोली, गदौर की विधायक निर्मला समेत कई गणमान्य लोग हुए शामिल।