हरियाणा के सोनीपत में स्वउन्नति के लिये राजयोग विषय पर कार्यक्रम किया गया जिसमें माउंट आबू से आये ग्राम विकास प्रभाग के मुख्यालय संयोजक बीके राजू, मुरथल के विश्व कल्याण सरोवर से आये बीके सतीश एवं राजयोग शिक्षिका बीके मोनिका समेत बड़ी संख्या में संस्था के सहयोगी मौजूद थे।
मॉडल टाउन सेवाकेंद्र पर हुये इस कार्यक्रम में बीके राजू ने कहा कि हम ग्रहस्थ व्यवहार में रहते एवं अपने दैनिक कार्य करते हुये भी राजयोग का अभ्यास कर सकते हैं, राजयोग का अर्थ है स्वयं को आत्मा समझ परमपिता परमात्मा से बुद्धियोग लगाना।