नेपाल के राजविराज में सी.एफ.एम रेडियो द्वारा माउंट आबू से आये वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान ने ईश्वरीय संदेश एवं सकारात्मक चिंतन से तनाव मुक्ति विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि तनाव से मुक्त होने के लिये हमें आध्यात्मिकता का सहारा लेने की जरूरत है।
इस दौरान बीके भगवान रेडियो सी. एफ. एम. के संवाददाता करूणा झा से मुलाकात कर ईश्वरीय ज्ञान की चर्चा की व उन्हें ईश्वरीय सौगात भेंट कर सम्मानित किया, मौके पर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके भगवती भी मौजूद थी।