देशभक्ति का नजारा चंडीगढ़ में भी देखने को मिला जहां सेक्टर 46 सी सेवाकेंद्र द्वारा प्रोग्राम किया गया, जिसमें चण्डीगढ़ से-45 के भारतीय आदर्श विद्यालय, सेक्टर-47 के गवर्नमेंट हाई स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति के गीतों पर सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर सेक्टर 33 ए सेवाकेंद्र प्रभारी बीके उत्तरा, सेक्टर 15 ऐ सेवाकेंद्र प्रभारी बीके अनीता, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके पूनम, बहलाना सेवाकेंद्र प्रभारी बीके नीलम समेत चण्डीगढ़ से आई अनेक बहनें उपस्थित थीं।