शिवजयंति समारोह के शुभारंभ की शंखध्वनि चंडीगढ़ सेक्टर 46सी सेवाकेंद्र से ट्राइसिटी के लिए किया गया। इस अवसर पर सेक्टर 33 ए सेवाकेंद्र प्रभारी बीके उत्तरा, सेक्टर 15 ए सेवाकेंद्र प्रभारी बीके अनीता, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके पूनम समेत चंडीगढ़ की कई वरिष्ठ बहनों के नेतृत्व में सामूहिक योग किया और अपने उद्गार व्यक्त किए।
शिवजयंति पर सभी ने शिवध्वजारोहण किया और पवित्रता व दैवी गुणों के आधार पर सतयुगी दुनिया की स्थापना करने की प्रतिज्ञा ली। व बच्चों ने नृत्यनाटिका के माध्यम से परमात्मा शिव के ब्रह्मा तन में अवतरित होने व उनके द्वारा स्वर्णिम दुनिया लाने का ईश्वरीय संदेश दिया।