चंडीगढ़ सेक्टर 33 सेवाकेंद्र राजयोग भवन द्वारा शहर के जाने माने विशिष्ट व्यक्तियों के सम्मान समारोह का आयोजन हुआ ,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा उच्च न्यायलय की न्यायधीश दया चौधरी, कमिशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स की अध्यक्ष हरजिन्दर कौर, पंजाब ज़ोन के निदेशक राजयोगी अमीरचंद, सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. उत्तरा, सेक्टर 15 सेवकेंद्र प्रभारी बी.के. अनीता, चंडीगढ़ नाटक अकादमी के अध्यक्ष कमल अरोड़ा, पीजीआई में सर्जरी के पूर्व एचओडी डॉ. एम.एस बोस,पूर्व बैडमिंटन चैम्पीयन कंवल ठक्कर सिंह, भवन विद्यालय के प्राचार्य सोमा मुखोपाध्याय समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। अतिथियों ने अपने विचार रखे, संस्था के सदस्यों ने भी सभी को पर्व की बधाईयां देते हुए शिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य बताया।
कार्यक्रम में गीतों के माध्यम से परमात्मा के गुणों की महिमा की गयी,जिसका लोगों ने भरपूर आनंद लिया। एंकरः इसके साथ ही यहां मौजूदा अतिथियों का सम्मान ईश्वरीय सौगात देकर किया गया…….अब मौका हो खुशी का तो…केक काटकर इस दिन को धूमधाम से मनाया। वहीं कार्यक्रम से पूर्व विशाल प्रभात फेरी भी निकाली गयी…जिसमें बुलंद आवाज के साथ शिव का आह्वान व गुणगान किया। परमात्मा शिव के अवतरण का संदेश जन जन तक पहुंचाने के लिए लगातार 15 दिनों तक चंडीगढ़ व आसपास के सेवाकेंद्रो द्वारा बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ 30 से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था।