चंडीगढ़ के सेक्टर-33 ए में लाइफ एम्पावरमेंट कैंप दर्पण का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को चित्रकला, बैग निर्माण एवं राजयोग मेडिटेशन करने की कला सिखाई गई। वहीं अतिथियों ने बच्चों का मार्गदर्शन किया व उन्हें चरित्रवान बनने की सलाह दी ।
यह कैंप 14 से 21 साल के बच्चों के लिए आयोजित किया गया था जिसका मुख्य लक्ष्य बच्चों को जीवन की चुनौतियों का हिम्मत व साहस से सामना करने के लिए तैयार करना एव उनके अंदर छुपी हुई आंतरिक शक्तियों एवं रचनात्मक प्रवृतियों को जागृत करना था साथ ही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आए स्टेट इन्स्टीटियूट आफ ऐजुकेशन के डायरेक्टर सुरेन्द्र दहिया, माउंट आबू से आये कला एवं संस्कृति प्रभाग के मुख्यालय संयोजक बीके सतीश, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके उत्तरा ने बच्चों को भविष्य में अच्छा व योग्य नागरिक बनने के लिए मार्गदर्शन किया।