उत्तराखण्ड के सतपुली में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा 7 दिवसीय मेला एवं आध्यात्मिक गीता भागवद का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत नगर में कलश के साथ शोभायात्रा निकाल कर की गई, मेले में मुख्य आकर्षण का केन्द्र बने 12 ज्योतिर्लिंगम, कुम्भकरण की झांकी एवं आध्यात्मिक खेल शामिल थे, जिसका अवलोकन करने आए महमानों में नगर पालिका अध्यक्ष अंजना वर्मा ने ऐसे कार्यक्रमों को समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का माध्यम बताया। मौके पर पुलिस उप-निरीक्षक लक्ष्मी सेमवाल भी विशेष रुप से मौजूद रही। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता भोपाल से आई बीके दीपा ने गीता और महाभारत के रहस्यों को स्पष्ट कर लोगों को परमपिता परमात्मा का सत्य परिचय दिया, इस अवसर पर कोटद्वार सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके ज्योति, मुख्यालय माउण्ट से आए बीके राम लखन समेत बड़ी संख्या में अन्य सदस्य मौजूद रहे।