उत्तराखण्ड की पावन नगरी ऋषिकेश में विश्व प्रख्यात जीवन प्रबंधन विशेषज्ञ बीके शिवानी का आगमन हुआ, अवसर था शहरवासियों के लिए कर्मो की गुह्य गति विषय पर आयोजित कार्यक्रम का जिसमें बीके शिवानी ने बहुत ही खूबशूरती से बताया कि सृष्टि पर कलियुग कैसे आया।
साथ ही बताया कि हम सब को पता है कि जैसा कर्म वैसा फल लेकिन इसे हम अपने प्रैक्टिकल जीवन में नहीं मानते।
कार्यक्रम के दौरान विधानसभा के अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल, स्वामी रामा हिमालयन यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर एस.के थपलियाल, ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के सूचना निदेशक बीके करूणा, नगर अध्यक्ष दीप शर्मा, व्यपार सभा के अध्यक्ष यशपाल अग्रवाल, टी.एच.डी.सी के निदेशक राजीव विश्नोई, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके आरती मुख्य रूप से उपस्थित थे।