21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां भारत सरकार का आयुष मंत्रालय तो कर ही रहा हैं लेकिन ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान ने भी तैयारियां ज़ोरो से चालू कर दी है, जिसकी एक नजारा पटियाला के फुल्कियन एंक्लेव पार्क में देखने को मिला त्रिपुरी टाउन सेवाकेंद्र द्वारा आयोजित राजयोग द्वारा स्वस्थ एवं सुखी समाज विषय पर आयोजित कार्यक्रम एस.पी. सुखदेव सिंह विर्क, विद्युत विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता हरि ओम् गर्ग, आर्ट ऑफ लीविंग की योगा टीचर मानसी, पटियाला सेवाकेंद्रो की प्रभारी बीके शांता, डॉ. राकेश वर्मी, वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके जगदेव, राजपुरा सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कैलाश समेत संस्था ने जुडें अनेक लोगों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान मानसी ने कभी भी किसी से स्वयं की तुलना न करने की बात कही, साथ ही बीके शांता ने मन को शुद्ध करने की विधि बताई।
बीके कैलाश ने सभी को मन और वातावरण को शांत व शक्तिशाली बनाने के लिए कमेंट्री द्वारा राजयोग का अभ्यास कराया, वहीं बीके विवेक ने गीत की धुन पर सभी को शारीरिक व्ययाम का भी अभ्यास कराया। अंत में अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट की गई।