व्यापार और उद्योग क्षेत्र में मनुष्य को यदि सफलता मिलती है तो खुशी मानों आसमान छूने लगती हैं, वहीं असफलता व हानि उसे पूरी तरह से तोड़ देती है, इस तरह के उतार चढ़ाव वाली परिस्थितियों में कैसे इस क्षेत्र से जुड़े व्यवसायी खुद को संयमित रख सकें इसी लक्ष्य को लेकर ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अन्तर्राष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू के ज्ञान सरोवर एकेडमी में व्यवसाय और उद्योग प्रभाग द्वारा राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें देश भर के उद्योगपति व व्यापारी शामिल हुए।
नेशनल वर्कशॉप और मेडिटेशन रिट्रीट के उद्घाटन सत्र में गोल्डेन एरा फॉर बिज़नेस थ्रू स्प्रिचुअल एनलाइटमेंट विषय पर चर्चा करने के लिए सेनफ्रैंसिस्को से आए रिटेल एण्ड गुगल के मैनेजिंग डायरेक्टर किरण मनि, शिकागो से आए ट्रांस यूनियन ग्लोबल टेक्नोलॉजी डिवीज़न के वाइस प्रेसिडेंट पीयूष संघानी, फिल्म अभिनेता सुरेश ओबेरॉय, फिल्म प्रोड्यूसर और फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा, ज्ञान सरोवर एकेडमी की निदेशिका बीके डॉ. निर्मला, प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका बीके योगिनी, मुख्यालय संयोजिका बीके गीता समेत अनेक प्रसिद्ध उद्योगपतियों ने इस बात पर ज्यादा बल दिया कि आज विश्व श्रेष्ठ परिवर्तन की मांग कर रहा है। इसलिए हमें आध्यात्म के मार्ग को अपनाकर इस दिशा में आगे बढ़ने का प्रयास करना होगा।
इसके साथ ही संस्थान के परिष्ठ सदस्यों ने भी स्व परिवर्तन करने के लिए परमात्मा से शक्ति लेने की बात कही।
सत्र के अंत में सभी को राजयोग का अभ्यास कराया गया जिसे सभी ने दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लिया।