संस्था की प्रथम पूर्व मुख्य प्रशासिका मातेश्वरी जगदम्बा के 53वीं पुण्य स्मृति दिवस पर रोटरी इंटरनेशनल ग्लोबल हॉस्पिटल के ब्लड बैंक द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अनेक युवाओं ने रक्त दान कर गरीब एवं असहाय लोगों की सहायता के लिए रक्त संचय किया।
इस शिविर में 201 यूनिट रक्त संचय किया गया और अंत में सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। शिविर को सफल बनाने में ग्लोबल हॉस्पिटल के ब्लड बैंक मेनेजर बीके धर्मेंद्र एवं अन्य नर्सिंग स्टॉफ के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।