माउंट आबू स्थित ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के मुख्यालय पांडव भवन का लोकसभा की संसदीय कमेटी ने अवलोकन किया जिसमें संसदीय स्थाई समिति के अध्यक्ष डॉ. पी.वेणुगोपाल, समिति सदस्य लाल सिंह वाडोलिया, सांसद नारायण लाल पंचारिया, कामख्या प्रसाद तासा और विजयकुमार हंसडक, अतिरिक्त सचिव अभिजीत कुमार समेत कई कमेटी के सदस्य साथ थे जिनसे वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके शीलू ने मुलाकात कर शांति स्तम्भ, मेडिटेशन रूम, हिस्ट्री हाँल और विशेष बाबा की कुटिया का अवलोकन कराया और संस्थान द्वारा की जा रही सेवाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए राजयोग को जीवन का विभिन्न अंग बनाने की जरूरत बताई
अंत में संसदीय कमेटी के सदस्यों को शाँल ओढ़ाकर व ईश्वरीय सौगात भेंटकर सम्मानित किया व आगे के कार्यक्रमों में शामिल होने का निमंत्रण दिया।