राजस्थान के भरतपुर में गुनवती कुंदनलाल पालीवाल जैन पुण्यार्थ प्रन्यास द्वारा आयोजित ग्यारवें गौरव पुरस्कार सम्मान समारोह में बीके कविता को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के आधुनिकता के दौर में युवाओं को कुछ समय निकालकर आध्यात्मिक ज्ञान का अध्यन भी करना चाहिए क्योंकि आध्यात्म के बल से ही युवा सर्वगुण सम्पन्न बनेगा।
इस सम्मान समारोह में गुनवती कुंदनलाल पालीवाल जैन पुण्यार्थ प्रन्यास समिती के अध्यक्ष अमरसिंह, श्री लालजी महाराज शक्तिपीठ खोहरी के पीठाधीश्वर स्वामी डॉ. कौशल किशोर महाराज, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. शोभा भारद्वाज भी मुख्य रूप से मौजूद थे……
इसके पश्चात् ग्यारवां गौरव पुरस्कार राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय में बी.ए.एम.एस की टाँपर डॉ. आकांक्षा शर्मा, एल.एल.एम की टाँपर शिखा पुरोहित, विशेष सामाजिक सरोकारों के लिए जुगल किशोर सैनी को सम्मानित किया गया।