जयपुर के सांगानेर में संस्थान के सदस्यों ने सांगानेर स्टेडियम से अभियान कि की शुरुआत, झाडू लगाकर कचरा पात्र में डाला बिखरा कचरा, मौजूद लोगों को स्वच्छता का बताया महत्व, बीजेपी विधानसभा के उम्मीदवार चन्द्रवीर सिंह राजावत, कांग्रेस के उम्मीदवार पुष्पेन्द्र भारद्वाज तथा पार्षद कमल वाल्मिकी भी हुए शामिल, प्रभारी बीके पूजा ने ईश्वरीय सौगात भेंटकर दिया सम्मान।
सेवाकेन्द्र से जुड़े बीके महेश, बीके आरती तथा बीके मीनल समेत अन्य सदस्यों ने रैली द्वारा भी स्थानीय लोगों को किया जागरुक, स्वच्छता अभियान में सहभागी बनने का आह्वान।