जीवन में तन के साथ-साथ मन का स्वास्थ्य होना भी अति आवश्यक है, क्योंकि एक स्वस्थ मन ही खुशी व शक्ति का आधार है, इसी उदेश्य को ध्यान में रखते हुये पंजाब के कोटकापूरा में हेल्थ, वेल्थ एवं हैप्पीनस विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सोशल एम्पावरमेंट एंड लीडरशिप नेटवर्क के फाउंडर प्रदीप कुमार मल्होत्रा, नई दिल्ली- एम्स होस्पिटल के कार्डिएक व एनेस्थेसिया डिपार्टमेंट की हेड डॉ. उषा किरण, दिल्ली- जीबी पंत हॉस्पिटल के कार्डीयोलॉजी डिपार्टमेंट के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मोहित गुप्ता, सीनियर मेडीकल आफिसर गाज़ी उजैर, सिंगला आई हास्पिटल के निदेशक डॉ. सोमनाथ सिंगला, फरीदकोट क्षेत्र की प्रभारी बीके प्रेमलता एवं कोटकपूरा सेवाकेंद्र प्रभारी बीके संगीता समेत अन्य पदाधिकारियों ने दीप जलाकर किया ।
अमृत पैलेस में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदीप कुमार मल्होत्रा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विज्ञान एवं अध्यात्म का संगम ही एक सुंदर दुनिया का निर्माण करेगा। साथ ही अन्य अतिथियों ने भी राजयोग मेडीटेशन एवं मेडीकल साइंस के बीच संबंध बताते हुए कहा कि शारिरिक स्वास्थ्य के लिये जहां मेडीसिन की जरूरत होती है वहीं मानसिक स्वास्थ्य के लिये राजयोग मेडीटेशन अचूक दवा है और अंत में बीके प्रेमलता ने अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट की।