पंजाब के पठानकोट में पंजाब केसरी के मुख्य संपादक विजय चोपड़ा की धर्मपत्नी संदेश चोपड़ा की स्मृति में मेडिकल कैंप लगाया गया। सिविल अस्पताल के एसएमओ की अध्यक्षता में कई चिकित्सकों ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए उनके सेहत की संभाल के बारे में बताया तथा निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की। इस मौके पर नशामुक्ति चित्र प्रदर्शनी लगाने के लिए ब्रह्माकुमारीज को आमंत्रित किया गया जिस प्रदर्शनी का विधायक अमित विज ने रिबन काटकर किया।
इस प्रदर्शनी का अवलोकन कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनिल विज, अकाली दल के जिला अध्यक्ष हरदेव सिंह लवली, बीजेपी के पूर्व मंत्री मास्टर मोहनलाल व शहर के कई गणमान्य लोगों ने किया और समाज के लोगों में नशे से मुक्त होने के इस प्रयास की सराहना की इस प्रदर्शनी से काफी संख्या में बच्चे व्यसनों से होने वाले नुकसान से अवगत हुए।