पंजाब के रामा को नशामुक्त बनाने के लिए स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा ‘हर घर मशाल, नशा मुक्त पंजाब’ थीम पर रैली निकाली गयी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मधु की अगुआई में सेवाकेंद्र से जुड़े लोगो ने हाथ में मोमबत्ती लेकर पूरे शहर में रैली निकालकर व्यसनमुक्ति के लिए लोगों संदेश दिया कि अगर घर का एक व्यक्ति भी प्रतिज्ञा करें तो भी हम रामा को नशामुक्त रामा बना सकते हैं।