अधिकार और कर्तव्यों का संतुलन ही संसार को सुखमय बनायेगा, ऐसा कहना था यूपी के हाथरस में ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र की संचालिका बीके शांता का। यह संदेश उन्होंने मानवाधिकार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में दिया जिसमें 23 स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, विधायक हरिशंकर माहौर समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
बीके शांता ने इस दौरान अपने संदेश में यह भी कहा कि आज मानव अपने अधिकार के लिए भूख हड़ताल, रेल रोको, बस रोको आंदोलन तो करते हैं लेकिन जब बात कर्तव्यों की आती है तो कोई आगे नहीं आता, इस दौरान हरिशंकर माहौर ने स्वयंसेवी संगठनो का सहयोग करने का आव्हान किया।