Phillaur, Punjab

पंजाब के फिल्लौर सेवाकेंद्र द्वारा डीएसपी, एसएचओ व पार्षद सहित अनेक पुलिसकर्मियों को राजयोग का प्रशिक्षण दिया गया। मुश्किल के समय में कैसे खुद को मजबूत तथा र्धेर्य बनाये रखें इसके लिए कुछ समय के लिए ईश्वरीय अनुभूति करायी गयी। इसके साथ इस संकट की घड़ी में कोरोना महामारी के दौरान अथक मेहनत करने के लिए सम्मान किया गया जिसके अर्न्तगत सेवाकेंद्र प्रभारी बीके राजकुमारी ने डीएसपी दविंद्र कुमार अतरी, थाना प्रभारी मुख्तयार सिंह और पार्षद वैभव शर्मा को 200 सैनिटाइज़र व मास्क सहित अन्य आवश्यक चीजें ज़रूरतमंद लोगों को बांटने के लिए सौंपा.. साथ ही श्रीलक्ष्मी और श्री नारायण का सुंदर चित्र भेंट करते हुए ब्रहाकुमारीज़ संस्थान की गतिविधियों की जानकारी दी और शरीर व मन को मज़बूत करने के लिए योग के साथ राजयोग का अभ्यास करने की अपील की।