नई दिल्ली के लोधी रोड सेवाकेंद्र द्वारा बड़े ही यूनिक विषय छोड़ो आलस बनो पारस पर ऑनलाइन कार्यक्रम का सुंदर आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश तथा वर्तमान में राष्ट्रीय मानवाधिकार के सदस्य न्यायमूर्ति पीसी संत ने अपने वक्तव्य का शुभारंभ गीता के श्लोक से किया तथा करोलबाग सेवाकेंद्र प्रभारी और न्यायविद प्रभाग की उपाघ्यक्षा बीके पुष्पा ने उन कारणों पर प्रकाश डाला जिसकी वजह से व्यक्ति के अंदर आलस्य का भाव पैदा होता है।
लोधी रोड सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गिरीजा ने कहा कि आज नहीं कल कर लेंगे ये कमजोर संकल्पों की निशानी है वहीं न्यायविद प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका बीके लता और तनाव प्रबंधन विशेषज्ञ बीके पीयूष ने विषय पर गहराई से बात की।