ओड़िशा के पुरी में ब्रह्माकुमारीज के गॉडली राजयोगा रिट्रीट सेन्टर में नवनिर्मित ओम् शांति ऑडिटोरियम का उद्घाटन मुख्यालय से पहुंचे वरिष्ठ राजयोगी बीके राजू द्वारा किया गया। इस अवसर पर बीके डॉ. शरद, पुरी सबजोन प्रभारी बीके निरुपमा, भुवनेश्वर सबजोन प्रभारी बीके लीना समेत ए.डी.एम. पी.के. साहू, डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर एस.एम. दास समेत अन्य कई विशिष्ट लोग मुख्य रुप से मौजूद थे।
वहीं गॉडली राजयोगा रिट्रीट सेंटर के 19 साल पूरे होने पर विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक जयंत कुमार सारंगी, हेल्थ सर्विसेज के निदेशक डॉ अमरेंद्र नाथ मोहंती, ओड़िशा सरकार के लोकायुक्त सदस्य डॉ देवव्रता स्वैन समेत कई विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया और स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी समेत संस्था से जुड़े सभी उपस्थित लोगों को शुभकामनाएं देते हुए ब्रहाकुमारीज के विशेष प्रयासों की सराहना की।